मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007

विधिक सेवा सप्ताह का समापन आज

विधिक सेवा सप्ताह का समापन आज

 

मुरैना 15 अक्टूबर 2007 // मानसिक स्वास्थ्य सेवा दिवस 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित विधिक सेवा सप्ताह का समापन 16 अक्टूबर को सांय 4 बजे अम्बेडकर पार्क वार्ड नं. 8 में कियाजा रहा है । समापन के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश श्री गुलाव शर्मा रहेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा करेंगे । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला के अनुसार मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति, विकलांग, असहाय एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, एवं पिछड़े वर्गों को नि: शुल्क कानूनी सलाह और कानूनी सहायता दिलाये जाने की दिशा में समस्त वार्ड वासियों एवं नागरिकों को शिविर में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है । शिविर में न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण श्री अरबिंद कुमार गोयल , अधिवक्ता संघ मुरैना के अध्यक्ष श्री मोहन चंन्द्र वांदिल के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :