मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007

मध्यान्ह भोजन के लिए खाद्यान्न आवंटित

मध्यान्ह भोजन के लिए खाद्यान्न आवंटित

मुरैना 15 अक्टूबरर 2007 // मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक शालाओं को मध्यान्ह भोजन हेतु माह नवम्बर से जनवरी 08 तक की अवधि के लिए 18 हजार 75 क्विंटल 90 किलो खाद्यान्न आवंटित किया गया है । इसे मिलाकर शालाओं को अभी तक 43 हजार 22 क्विंटल46 किलो खाद्यान्न कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु दिया जा चुका है ।

       शिक्षण सत्र में माह अप्रैल से जनवरी 08 तक के लिए पोरसा को 5 हजार 568 क्विंटल 70 किलो, अम्बाह को 5 हजार 695 क्विंटल 60 किलो, मुरैना को 10 हजार 693 क्विंटल 56 किलो,जौरा को 6 हजार 76 क्विंटल 55 किलो, कैलारस को4 हजार 616 क्विंटल 30 किलो, पहाडगढ़ को 4 हजार 671 क्विंटल 10 किलो और सबलगढ़ को 5 हजार 689 क्विंटल 65 किलो खाद्यान्न आवंटित किया जा चुकाहै ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :