मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007

विद्युती करण के लिए सबा नौ लाख रूपये मंजूर

विद्युती करण के लिए सबा नौ लाख रूपये मंजूर

 

मुरैना 16 अक्टूबर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा विधायक मुरैना श्री रूस्तम सिंह की अनुशंसापर नगर पंचायत बानमोर, ग्राम धनेला और ग्राम चुरहेला में विद्युतीकरण कार्यों के लिए 9 लाख 35 हजार 821 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है । स्वीकृत कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कम्पन्नी मुरैना रहेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :