मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007

बकाया विद्युत देयकों के भुगतान हेतु सुविधा योजना पुन: प्रारंभ

बकाया विद्युत देयकों के भुगतान हेतु सुविधा योजना पुन: प्रारंभ

मुरैना 15 अक्टूबर 2007 // मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के घरेलू उपभोक्ताओं और ग्रामीण क्षेत्र के आटा चक्की उपभोक्ताओं के लिए बंद सुविधा योजना पुन: प्रारंभकर दी गई है । यह योजना 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी ।

       कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल श्री आर.के.एस. राठौर के अनुसार सुविधा योजना के अन्तर्गत बकाया विद्युत देयकों का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज की माफी दी जायेगी । उपभोक्तओं से सुविधा योजना का लाभ उठाकर अप्रिय स्थिति से बचने की अपेक्षा की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :