ग्रामीण विज्ञान प्रदर्शनी के लिए कार्यशाला 23 अक्टूबर को
मुरैना 17 अक्टूबर 2007 // जिला स्तरीय 14 वीं ग्रामीण विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 2 और 3 नवम्बर को समन्वय संस्था शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय मुरैना में किया जा रहा है । इस प्रदर्शनी के संबंध में 23 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय मुरैना में कार्यशाला आयोंजित की गई है । जिसमें समस्त हाईस्कूल और हायर सैकण्डरी स्कूल के प्राचार्यों से विज्ञान शिक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गई है ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय के अनुसार ग्रामीण विज्ञान प्रदर्शनी में प्रत्येक हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी स्कूल से कम से कम एक विज्ञान प्रादर्श बनाकर प्रदर्शित किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें