फलवहार की नीलामी 19 अक्टूबर को
मुरैना 16 अक्टूबर 2007 // शासकीय प्रोजनी आर्चड देवरी पर 19 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे अमरूद , वेर , आवंला फलवहार की नीलामी की जायेगी । नीलामी से पहले इच्छुक बोलीदार को 100 रूपये जमा कराने होंगे तथा नीलामी पश्चात 25 अक्टूबर को अंतिम वोली की पूर्ण राशि जमा करनी होगी । फल तोड़कर बगीचा खाली करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2008 रहेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें