क्षत्रिय राजपूत समाज की वेबसाइट का शुभारम्भ दशहरे पर
मुरैना । क्षत्रिय राजपूत समाज की बृहद वेबसाइट का शुभारम्भ दशहरे पर 21 अक्टूबर को ग्वालियर टाइम्स वेबसाइट समूह द्वारा किया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि इण्टरनेट पर क्षत्रिय राजपूत समाज के बारे में काफी भ्रामक, असत्य व त्रुटिपूर्ण जानकारीयां उपलब्ध हैं, जिससे न केवल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भ्रान्तियां उत्पन्न हो रहीं हैं , बल्कि क्षत्रियों की ऐतिहासिक जानकारीयां भी मनमाने तरीके से तोड़ मरोड़ कर राजपूतों के इतिहास को विकृत कर दिया गया है ।
राजपूत क्षत्रियों के बारे में प्रमाणिक व सत्य इतिहास व तथ्यों के विश्वव्यापी प्रसारण व प्रकाशन का बृहद कार्य ग्वालियर टाइम्स वेबसाइट समूह द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है ।
इस वेबसाइट में क्षत्रियों व राजपूत राजघरानों व ठिकानेदारों, जागीरदारों, जमीन्दारों व प्रमुख क्षत्रिय राजपूत अग्रणी व्यक्तित्वों की जानकारी प्रकाशित होगी बल्कि राजपूत क्षत्रिय वंशावलियों को भी प्रकाशित किया जायेगा ।
अभी तक इस वेबसाइट पर प्रकाशन के लिये ग्वालियर चम्बल सम्भाग के लगभग साढ़े तीन हजार क्षत्रियों की जानकारी प्राप्त हो चुकी है । वेबसाइट पर ऑन लाइन फार्म भी उपलब्ध रहेगा जिसमें क्षत्रिय राजपूत अपना ब्यौरा अपने घर से ही भर कर डाल सकेगें । इसमें क्षत्रिय राजपूत नौजवानों के लिये विवाह मंच, रोजगार मार्गदर्शन, नियुक्ति सूचनायें, और किसानों व महिलाओं के लिये भी उपयोगी जानकारीयां संकलित रहेंगीं ।
वेबसाइट का निर्माण व डिजायनिंग मशहूर वेब विशेषज्ञ नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' द्वारा किया जा रहा है, उनके द्वारा डिजायनिंग व वेब मैण्टीनेन्स सुविधा क्षत्रिय राजपूत समाज के लिये पूर्णत: निशुल्क दी जायेगी, ग्वालियर टाइम्स वेब साइट समूह द्वारा इस वेबसाइट को निशुल्क वेब स्पेस और सबडोमेन दिया जा रहा है, क्षत्रियों की प्रसिद्ध पत्रिका ''क्षत्रिय टुडे'' द्वारा निशुन्क डाटाबेस और सामग्री प्रदाय की जा रही है, प्रसिद्ध राजपूत पत्रिका आगरा से प्रकाशित ''चेतक'' और अन्य राजपुत्र में प्रकाशित सामग्रीयां भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध होंगीं । क्षत्रियों के गौरव और प्रतिष्ठाओं को भी वेबसाइट पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जायेगा ।
वेबसाइट को चन्द्रवंश के महराजा यदुकुल श्रेष्ठ भगवान श्री कृष्ण, भरत, दुष्यंन्त, अनंगपाल सिंह तोमर, मान सिंह तोमर, और अन्य तोमर राजाओं की स्मृति में समर्पित किया जा रहा है । यह वेबसाइट पर http://www.rajput.gwaliortimes.com उपलब्ध होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें