नई वितरण व्यवस्था के तहत प्रत्येक पंचायत के लिए दिन निश्चित
मुरैना 16 अक्टूबर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की पहल पर मुरैना जिले में ग्रामीण क्षेत्र में खाद्यान्न ,शक्कर और कैरोसिन वितरण की नई व्यवस्था लागू की गई है । इस व्यवस्था के अन्तर्गत इस माह की 22, 23 और 24 तारीख को नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जायेगा । अपर कलेक्ठर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आज नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक पंचायत के लिए दिन निश्चित कर दिया गया है । नोडल अधिकारियों को अपने सामने खाद्यान्न कैरोसिन आदि का वितरण कराकर प्रतिवेदन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और खाद्य कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा । विवरण के संबंध में शिकायत मिलने पर संबंधित नोडल अधिकारी के विरूध्द भी कार्रवाई की जायेगी ।
इस अवसर पर एसडीएम अम्बाह श्री अमरेश श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री दोहरे तथा नोडल अधिकारी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें