गरीबी उन्मूलन के लिए शपथ आज
मुरैना 16 अक्टूबर 2007 // अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर 17 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे समस्त अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थियों द्वारा गरीबी उन्मूलन के लिए सामूहिक शपथ ली जायेगी ।
जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यालय पर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे । शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय मुरैना में स्कूली बच्चों द्वारा शपथ ग्रहण की जायेगी । इससे पहले स्कूली बच्चों द्वारा रैली भी निकाली जायेगी । खंड स्तर पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्देशानुसार 17 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे सभी अधिकारी ,कर्मचारी और विद्यार्थी अत्यधिक गरीबी और असमानता के खिलाफ कृत संकल्प होकर कार्य करने की प्रतिज्ञा लेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें