मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007

इलाज के लिए सहायता

इलाज के लिए सहायता

 

मुरैना 16 अक्टूबर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से तीन हितग्राहियों को उपचार के लिए 26 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है ।

       ग्राम दलजीत का पुरा आरौली के श्री बैलीराम जाटव और अम्बाह के श्री नौशाद अहमद को 8-8 हजार रूपये तथा ग्राम गडौरा निवासी श्रीमती शिवदेई को 10 हजार रूपये की राशि बीमारी के इलाज हेतु मंजूर की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :