शक्कर ब्यापारी के बिरूद्ध एफ आई आर
मुरैना.12 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य) प्रशासन द्वारा जप्त शक्कर का बिक्रय करने पर पुलिस ने शहर के एक शक्कर ब्यापारी के बिरूद्ध अमानत में खयानत का मामला कायम किया है।
पुलिस द्वारा इह गई जानकारी के अनुसार स्थानीय बिहाारी जी का पडाव में शक्कर का कारोवार करने वाले बनबारी लाल गर्ग के यहा पर दो माह पूर्व प्रशासन ने मारे छापे के दौरान शक्कर की जमाखोरी करने पर शक्कर के गोदाम को शील कर बनबारीलाल के सुपुर्द किया तथा मगर उक्त शक्कर ब्यापारी ने जप्त सुदा शक्कर का प्रशासन की बगैर अनुमति के बिक्रस कर दिया करीव चार लाख की शक्कर का बिक्रय करने वाले उक्त ब्यापारी के बिरूद्ध कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रवीन्द्र धाकरे ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने शक्कर ब्यापारी बनबारीलाल गर्ग के बिरूद्ध धारा 406 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें