कांग्रेसजन मतदाता सूची के सुधार में सक्रिय भूमिका निभायें:कुशवाह
मुरैना 11 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य) विजयपुर..निकाय चुनाव से पूर्व मतदाता सूचियों में सुधार का कार्य चल रहा है। विजयपुर शहर में भी मतदाता सूचियों के लिये 14 अकटूर 09 की आखिरी तारीख नियत की गई है । ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हरकिशन सिंह कुशवाह ने कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से अपील की है कि वह अपने अपने बार्ड की मतदाता सूचियों का अवलोकन कर दावे आपत्ति पेश कर मतदाता सूची में सुधार कराये उन्होने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार प्रत्येक कांग्रेस जन का दायित्व वनता है कि किसी मतदाता का नाम सूची से बंचित न रह जाये।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें