विमला की संदिग्ध मौत दहेज हत्या में तब्दील
मुरैना 11 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य) दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम चेंटा में एक युवती ने ससुराल वालों की प्रताडनास से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने मग्र जांच के बाद मृतका के ससुरालवालों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चेंटा निवासी विमला पत्नी रूपसिंह माहौर उम्र 23 बर्ष को उसके ससुरालवालों ने दहेज की खातिर सताया ,प्रताडना से तंग आकर उसने 23 अगस्त 09 को मौत को गले लगा लिया पुलिस ने घटना के बाद मर्ग कायम कर जांच की गई जांच में विमला की मौत के लिये उसके पति रूपसिंह माहौर के अलावा श्रीलाल शंकुतला तथा भरत को जिम्मेदार मानते हुए उनके बिरूद्ध धारा 306,498ए का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें