सोमवार, 12 अक्टूबर 2009

पोरसा कालेज के छात्र संघ चुनाव सम्पन्न ..संजय तोमर बने अध्यक्ष (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पोरसा कालेज के छात्र संघ चुनाव सम्पन्न ..संजय तोमर बने अध्यक्ष

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पोरसा(.मुरैना )शासकीय महाविद्यालय पोरसा में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गये निविर्रोध हुए चुनाव में संजय तोमर अध्यक्ष कुमारी राखी भदौरिया को उपाध्यक्ष कुमारी नीलम तोमर को सचिव भाउव सिंह को सह सचिव एवं कुमारी राखी राठोर को सी आर के पद पर चुना गया। कालेज में छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया।

छात्र संघ के पदाधिकारियों को बधाईया दी गई है बधाई देने वालों में रामवीर सिंह तोमर वासुदेवसिंह पूर्व अध्यक्ष धमेंन्द्र सिंह दीपक  सिंह हरिओमसिंह लोकेंन्द्र सिंह राघवेंन्द्र सिंह पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह रमाकंात शर्मा  किशोर तिवारी कमलसिंह आदि शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :