सोमवार, 12 अक्टूबर 2009

क्षत्रिय महासभा की मीटिंग सम्पन्न (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

क्षत्रिय महासभा की मीटिंग  सम्पन्न

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव नियुक्त संभागीय प्रवक्ता रवीन्द्र सिंह सिकरवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक प्रतिभा हायर सेकण्डरी स्कू ल में राधा टाकीज के बंगल से सुभाष नगर में ाविार को आहूत की गई मीटिंग में 25 अक्टूवर09 को होने वाले ब्लांक कार्यकारिणी के चुनाव के संबंध में विचार मंथन किया । तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संगठन को मबजूत व संगठित करने संबंधी उददेश्यों पर चर्चा की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं :