शौच के लिये गई किशोरी को छेडा
मुरैना.12 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य) जिले के सवलगढ थाना अंर्तगत ग्राम जमुनीपुरा में गत दिवस एक किशोरी के साथ सजातीय मनचले युवक ने उस समय छेडखानी की जब वह खेत में शौच के लिये गई थी। आरोपी ने जबरन किशोरी को पकड़ कर बुराकाम करने का प्रयास किया मगर किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया । पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी फेरन जाटव के बिरूद्ध धारा 354 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें