पैन्शनरों द्वारा सदबुद्धि यज्ञ
मुरैना 11 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य) पैन्शनर्स एसो. जिला शाखा मुरैना द्वारा एसो. के अध्यक्ष श्री गिर्राज शर्मा के नेतृत्व में सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन दिनांक 11 अक्टूवर रविवार को दोपहर क्रिया अनेक पैशनरों द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया। यज्ञ में जिले के सभी पैंन्शनरों ने भाग लिया। भाग लेने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष गिरिजाशंकर पाण्डे, कोषाअध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पालिया, महामंत्री गोपालदास गर्ग, मोहर सिंह सिकरवार, श्री बाबूलाल श्रीवास्तव, श्रीबाबूलाल जाटव, श्री सियाराम शर्मा,रामाधार शर्मा श्री शंकर लाल शर्मा, विधारवन शर्मा अध्यक्ष सबलगढ आदि मौजूद थे। इन्होने ने कलेक्ट्रेट के सामने रविवार केदिन े सद्बुद्धि यज्ञ सम्पन्न किया।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें