सोमवार, 12 अक्टूबर 2009

तीन युवकों की संदिग्ध मौत पर मर्ग कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

तीन युवकों की संदिग्ध मौत पर मर्ग कायम

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) गत दिवस तीन युवक को की अलग अलग कारणों से हुइ्र मौत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है मृतकों में एक अज्ञात है ईाी तक उसकी शिनाख्त नही हो सकी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केलारस निवासी संजय पुत्र विशम्भर गर्ग को सिर में गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर उसने दमतोड दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर संजय की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जिले के रामपुर कला में बीमारी ग्रस्त बांकेलाल पुत्र बाबू उम्र 36 बर्ष को परिजनों ने इलाज हेतु निजी अस्पताल में दाखिल कराया जहा पर उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने मग्र कायम कर जांच पडताल शुरू कर दी है। सवलगउ में भी एक अज्ञात युवक की लाश को पुलिस ने बरामद किया मृतक की उम्र 38 बर्ष के करीव बताई गई है पुलिस ने शव का मेडीकल परीक्षण् करा लिया है और मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दी हौ

 

कोई टिप्पणी नहीं :