मिलावटी मावा बिक्रय करने वालों पर कायमी, .पोरसा में पकडा था दो दिन पूर्व मावा
मुरैना.12 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य)..दीपावली से पूर्व मिलावटी मावा बिक्रय करने वालों के बिरूद्ध खाद्य व प्रशासन द्वारा आरंभ कीगई मूहिम के दौरान दो दिवस पूर्व पोरसा में की गई छापा मार कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी मावा पकडा गया था। पुलिस ने नकली मावा का कारोवार करने वाले दो कारोवारियों के बिरूद्ध अपराध कायम कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पोरसा के समीपवर्ती ग्राम जौटई में मिलावटी मावा का कारोवार करने वाले रामप्रकाश उर्फ करू शर्मा निवासी जौटई के बिरूद्ध अस्पताल बार्ड बाय रामकुमार की शिकायत पर धारा 420,272,,3..16 खाद्य अपमिश्रण अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया है।
पोरसा थाना पुलिस ने ही पूर्व सांसद स्व..कममोदीलाल जाटव वाली गली निवासी रामशिोर गुप्ता के बिरूद्ध भी उक्त धाराओं के तहत मामला कायम किया है। रामकिशोरी गुप्ता के यहां भी पडे छापा के दौरान मिलावटी मावा पकडा गया था।
ज्ञातब्य रहे कि प्रशासन ने मिलावटी मावा का कारोवार करने वालों के बिरूद्ध अभियान दोड रखा है। जिले के अंबाह ,पोरसा मुरैना ,जौरा, कैलारस व सवलगढ समेत अन्य शहरों में मिलावटी मावा का कारोवार करने वालों के बिरूद्ध कार्यवाही कर उनके बिरूद्ध थानों में एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें