सोमवार, 12 अक्टूबर 2009

दूसरे दिन भी अध्यापकों का धरना जारी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दूसरे दिन भी अध्यापकों का धरना जारी

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) मुरैना राज्य व्यापक  संघ के आव्हान पर रविवार को भी अध्यापकों ने कलेकट्रेट मुरैना पर शासन की नीतियों के विरोध में अपनी जायज  मॉगों को लेकर धरना जारी रखा धरने पर अधिक संख्या में अध्यापक एकत्रित होकर बैठे और अपनी मॉगो को लेकर नारेबाजी की धरने का नेत्रत्व जिला अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह परमार एवं संभागीय अध्यक्ष शिवराज सिंह शर्मा के नेत्त्व में धरना दिया। धरने को पेशर्न्स संघ ने भी समर्थन दिया है। धरना पर बैठने वालों में दिनेश तोमर, उमेश गोले, सहदेव चन्देला, राममूर्ती शर्मा, परिमाल सिह तोमर, विजय सिंह जाटव, देवेन्द्र शाकय, महेश, नीतू तोमर, प्रेमलता ममता शर्मा,  मातादीन पिप्पल, मुरारीलाल, मंजू यादव, रेनू वर्मा, मधू तोमर, रूप सिंह श्यामसुन्दर निरपत, पटवारी सिंह आदि लोगों ने कलेकट्रट के सामने बैठक कर धरना दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :