मंगलवार, 13 अक्टूबर 2009

सटोरिया पुलिस ने पकडा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सटोरिया पुलिस ने पकडा

मुरैना.12 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)..शहर कोतवाली पुलिस ने गत  दिवस शहर से एक शातिर सटोरिया को गिरफतार कर उसके कब्जे से नगदी व सट्टे की पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली  जानकारी के अनुसार सिंगल बस्ती मुरैना में रहने वाला धमेंन्द्र जाटव सट्टे का कारोवार कर रहा है उक्त आशय की शिकायते मिलने पर पुलिस ने दविस देकर आरोपी को गिरफतार किया पुलिस ने उसके कब्जे से 360 रूपया नगदी और सट्टे की पर्ची जप्त कर मामला कायम किया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :