जवरन खेत पर किया कब्जा
मुरैना 11 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य)..देहात थाना क्षेत्र के ग्राम छासेंदा में जवररन एक खेत पर कब्जा कर खेत मालिक के जानसे मारने की धमकी दी गई पुलिस ने आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
पुलिस ,ारा दी गई जानकारी के अनुसार विजय कुशवाह के खेत पर आरोपी दुगा्र व बृजेश कुशवाह ने लाठी के बल पर कब्जा कर लिया और फरियादी को जानसे मारने की धमकी दी सिविल लाईन थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के बिरूद्ध धारा 447,506वी का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें