मंगलवार, 13 अक्टूबर 2009

फायनल में आज पीजी कालेज व ऋषिगालव के बीच मुकावला..जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

फायनल में आज पीजी कालेज व ऋषिगालव के बीच मुकावला..जिला स्तरीय क्रिकेट  प्रतियोगिता

मुरैना.12 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिला स्तरीय 2009-10 क्रिकेट  प्रतियोगिता में मंगलवार को पीजी कालेज मुरैना व ऋषिगालव के बीच मुकावला होगा। अंबेडकर स्टेडियम में सोमवार को खेले गये सेमी फायनल में पीजी कालेज ने सवलगढ कालेज और ऋषिगालव कालेज ने अंबाह कालेज को हरा कर फायनल में अपनी जगह बनाई

पहला सेमीफाइल सोमवार को पीजी कॉलेज मुरैना व शा. नेहरू महाविद्यालय सबलगढ़ के बीच खेला गया जिसके मुख्य अतिथि बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू परमार तथा  अध्यक्षता अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक  लोकेन्द्र शुक्ला ने की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय के साथ मैंच शुरू कराया गया।

जिसमें पीजी कालेज ने पहले खेलते हुए 106 रन बनायें जिसके जबाब में सबलगढ़ ने 26 रन ऑल आउट हो गये और पीजी कॉलेज ने सेमीफायल जीत लिया।

दूसरे सेमीफायनल में ऋषिगालव कालेज मुरैना ने अंबाह महाविद्यालय की टीम को हरा कर फायनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी, रणवीर सिंह सिकरवार क्रीडा अधिकारी राघवेन्द्र सिंह तोमर, वीरेन्द्र गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :