गुरुवार, 8 अक्टूबर 2009

सर्प के काटने से युवती की मैत और कुआ में गिरने से युवक की मौत (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सर्प के काटने से युवती की मैत और कुआ में गिरने से युवक की मौत

मुरैना.7 अक्‍टूबर 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य) .सर्प के काट लेने से  एक युवती तथा कुआ में गिरने से युवक की मौत हो गई पोरसाव सवलगढ में युवती एवं युवक की हुईं उक्त मौतों पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोरसा में गत दिवस विमला पम्ी रामबाबू कुशवाह उम्र 34 बर्ष को घर पर ही किसी जहरीले सांप ने काट लिया परिजन इलाज हेतु अस्पताल लाये जहा पर दौराने इलाज युवती ने दमतोड दिया मृतक के पति की सूचना पर से पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

एकअन्य जानकारी के अनुसार सवलगढ में बीते रोज कुआ पर पानी पीने गये कुशउर्फ कल्ला पुत्र प्यारेलाल धाकड उम्र 18 बर्ष का पैर फिसल जाने से कुआ में गया युवक को कुआ से निकाल ने का आसपास के लोगों ने प्रयास कियामगर तब तक उसकी मौत हो  गई। सवलगढ थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद मतृक के परिजनों को सौंप दिया है तथा मर्ग कायम कर बिबेचना शुरू कर दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :