दो शराव तस्कर एक सटोरिया पुलिस गिरफत में
मुरैना.7 अक्टूबर 09, (दैनिक मध्यराज्य)..पुलिस ने गत दिवस दो शराव तस्कर तथा एक सटोरिया को गिरफतार कर दाखिले हवालात किया पुलिसने आरोपियों के कब्जे से नगदी व अवेध शराव जप्त कर मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की रिठोराकला थाना पुलिस ने आरोपी राजेश कुशवाह ओर कल्ला नामक युवकों को शराव का अवैध काराोवार करने के आरोप में गिरफतार कर राजेश से 13 क्वाटर तथा कल्ला से 30 क्वाटर देशी व विदेशी शराव बरामद की गई पुलिस नेआरोपियों के बिरूद्ध धारा 34 आवाकारी एक्ट का मामलाकायम कर लिया है।
शहर कोतवाली पुलिस ने स्थानीय इस्लामपुरासे शातिर सटोरिया बलरामराठोर को गिरफतार कर उसके कब्जे से 2950 नगदी व सट्टे की पर्ची बरामद कर आरोपी के बिरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट का मामला काय मर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें