भाजपा अध्यक्ष नरेंन्द्र सिंह आज आयेंगे
मुरैना.7 अक्टूबर 09, (दैनिक मध्यराज्य) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एक दिवसीय प्रवास पर आठ अक्टूवर 09 को मुरैना आयेंगे मुरैना प्रवास के दौरान श्री सिंह सुवह रेस्ट हाऊस पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेगे तथा बाद में जिला सहकारी केर्न्दीय बैक द्वारा टाऊनहाल जीवाजी गंज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जौरा क्षेत्र में ग्राम सिकरौदा व जाफरबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेगे । जोरा में सरस्वती शिशु मंदिर की नवीन वाऊन्डरी वाल का लोकार्पण करेगे तथा कैलारस के गुरजना गांव में भी एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें