शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2009

प्रान्तीय अध्यक्ष पाटीदार के नेतृत्व में धरना 10 से (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

प्रान्तीय अध्यक्ष पाटीदार के नेतृत्व में धरना 10  से

मुरैना 8 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य्) .राज्यअध्यापक संध्या के प्रान्तीय आह्वान पर मुरैना जिलों के अध्यापक दिनांक 10 अक्टूवर शनिवार से क्रमिक धरने पर बैठेगें। संभागीय अध्यक्ष शिवराज शर्मा एवं जिला अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह परमार ने बताया  कि मुरैना जिले में धरना कार्यक्रम की शुरूआत प्रान्तीय अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार के नेत्रत्व में शुरू किया जायेगा।  पाटीदार  के साथ दर्शन चौधरी एवं राजेश ऐलिया भी धरना पर सभा को सम्बोधित करेंगे मुरैना जिले का क्रमिक धरना कार्यक्रम ब्लांक बाइज रहेगा जिले में 10 अक्ॅटूवर को जिले  के समस्त विकास खण्ड पर सामूहिक रूप से धरना देंगे उसके बाद 11 अक्टूवर को मुरैना एवं जौरा ब्लांक, 12 को कैलारस एवं पहाडगढ, 13 को सबलगढ ब्लांक 14 को पोरसा ब्लांक व 15 को अम्बाह ब्लांक धरने पर बैठेगें सभी विकास खण्डों का नेत्रत्व सम्बन्धित विकास खण्ड के पदाधिकारी करेंगे जिले के समस्त अध्यापकों से धरना कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। ,

 

कोई टिप्पणी नहीं :