जिला क्रिकेट एसोसियेशन की कार्यकारणी गठित
मुरैना 8 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य्) मध्यप्रदेश एसो. एवं ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशानुसार में, ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसो. के कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रशांत महेता के मार्गदर्शन में मुरैना जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष तस्लीम खांन ने जिला क्रिकेट एसोसियेशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया है। इस कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष, एक सचिव, 4 संयुक्त सचिव व एक कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गये है। इसके साथ ही दस सदस्यी कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है। कार्यकारिणी में संदीप तिवारी, सुनील गर्ग, अशोक यादव, हरिओमबांदिल, को उपाध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता को सचिव दिनेश राजपूत राजकुमार गुर्जर नफीस अफजल व रमन शर्मा को सयुंक्त सचिव जितेन्द्र सिंह बाबा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। दस सदस्यी कार्यकारिणी में परवेश हुर्रानी, हमीर सिंह शहजाद खां बृजेश पाठक बालुददीन उर्फ बल्लो सोमेश शुक्ला साबिर खां सतेन्द्र तिवारी हनीफ खां व धमेन्द्र शर्मा को शामिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें