ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत, .फांसी लगाकर युवक मरा
मुरैना 8 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य्) ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई जबकि फांसी लगाकर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने युवती व युवक की मौतों को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस मुरैना रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पार करते समय रेखा पत्नी बंगाली बाल्मीक उम्र 32 बर्ष निवासी तुलसी कालोनी टे्रन की चपेट में आगई जिससे युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और घटना पर मर्ग कायम कर बिबेचना शुरू कर दी है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार अंबाह में पप्पू कोरी के घर पर मुकेश पुत्र होमसिंह परमार उम्र 26 बर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते गले में फांसी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली । घटना की सूचना वासुदेव पुत्र हरी सिंह ने दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया तथा युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए मर्ग दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक ग्राम अधन्नपुर का रहने वाला था और अंबाह में अपने किसी रिस्तेदार के यहा पर आया था।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें