शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2009

मुरैना जिला अभिभाषक संघ का चुनाव संपन्‍न, पचौरी अध्‍यक्ष और मिश्रा सचिव बने

मुरैना जिला अभिभाषक संघ का चुनाव संपन्‍न

मुरैना 01 अक्‍टूबर 09, आज मुरैना जिला अभिभाष्‍ाक संघ का निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें नवीन पदाधिकारी निर्वाचित हुये और एड. महावीर प्रसाद पचौरी- अध्‍यक्ष, एड. कुमारी भारती गुप्‍ता- उपाध्‍यक्ष, एड. संजय मिश्रा - सचिव, एड. राजेश सिकरवार - सहसचिव, एड. अजीत सिंह सिकरवार- लाइब्रेरियन, एड. कमलाकृष्‍ण शर्मा - कोषाध्‍यक्ष चुने गये साथ ही 11 कार्यकारणी सदस्‍य भी इस मौके पर निर्वाचित हुये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :