अग्रवाल महासभा का सदस्यता अभियान शुरू, .बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य: गर्ग
मुरैना 8 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य्) अग्रवाल महासभा मुरैना कार्यालय से जारी बिज्ञिप्त में बताया गया है कि महाराजा अग्रसेन की जंयती पर 19 सितंवर 09 को बिहारी जी के मंदिर के ऊपर पूर्व से स्थित महा सभाकार्यालय का उद्धाटन महासभा के संरक्षक व के एस ग्रुप के चैयरमैन रमेशचंद गर्ग द्वारा जिला अध्यक्ष कैलासनारायण सिंघल की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम में समाज के करीव पांच सौ लोग मौजूद थे । जिला अग्रबाल महासभा के महामंत्री श्री राकेश गर्ग एडवोकेट ने बताया कि श्री रमेशचंद के निर्देशानुसार एवं महासभा की 16 अगस्त को बैठक में लिये गये निर्णय के अनुरूप जिले भर में अग्रबाल महासभा का सदस्यता अीाियान शुरू किया गया है।अभियान के दौरान जिले भर बीस हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्यरखा गया है। श्री गर्ग ने बताया कि समाज के 18 बर्ष से अघिक की आयु वाल प्रत्येक पुरूष व महिला को सदस्य बनने का अधिकार है। सदस्यता दो बर्ष के लिये होगी सदस्यता पाने बाले को आगामी चुनाव में भाग लेने का अधिकार होगा। जिला महामंत्री श्री गर्ग ने अग्रबन्धुओं से अधिक से अधिक सदस्य बनने की अपील की है। उन्होने बताया कि महासभा के जिला कार्यालय श्री बिहारी जी मंदिर के ऊपर जिला कार्यालयपर प्रति दिन सुबह 11 से सायं तक सदस्यता ग्रहण कर सकते है। श्री गर्ग ने महासभा के पदाधिकारियों से भी सदस्यता अभियान में सक्रिय योगदान देने का आब्हान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें