जमीन बिबाद पर दलित को ठोका
मुरैना 8 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य्) अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम वीलपुर में गत दिवस कुथियाना के हार में जमीन बिबाद को लेकर दवगों ने एकदलित का रास्ता रोक कर मारपीट की और जातियअपमान किया पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम वीलपुर निवासी छविराम जाटव का गांव के ही लालसिंह बंटी सियाराम जयसिंह तोंमर से जमीन का बिबाद चला आ रहा था गत दिवस उक्त आरोपियों ने कुथियान के हार में छविराम को घेर कर मारपीट कर दी पुलिस थाना अंबाह ने दलित की शिकायत पर हमलावरों के बिरूद्ध धारा 323,341,294,34 आई पी सी एवं 3 (1) 10 एस टी एस सी एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें