बी.एमओं डा. महेश का तबादला निरस्त कराने की मांग
मुरैना.7 अक्टूबर 09, (दैनिक मध्यराज्य) पहाडगढ़.ब्लांक मेडीकल आफीसर डा.महेश व्यास का पहाड़गढ से विजयपुर तबादला किये जाने पर आदिवासी क्षेत्र पहाड़गढ के लोगो में भारी आंक्रोश है और तबादला निरस्त कराने की मांग को लेकर आठ अक्टूवर को जौरा प्रवास के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौपा जावेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वर्ष बीएमओ के पद पहाडगढ में पदस्थ हुए डा. महेश व्यास हमेशा हैडक्वाटर पर रहकर अंचल के लोगो को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें