गुरुवार, 8 अक्टूबर 2009

नि:शुल्क नेत्र शिविर 12 को (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नि:शुल्क नेत्र शिविर 12 को

मुरैना.7 अक्‍टूबर 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य)..लाँयन्स क्लब मुरैना द्वारा जयपुर वर्ल्ड सिटी सोसायटी के आर्थिक सहयोग से दिनांक 12 अक्टूवर 09 को मुरैना में एक  बिशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का   आयोजन किया गया है शिविर में नैत्र  रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्ष कर आपरेशन किये जावेगे। शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर डी के  ओमरे डा.राकेश शर्मा डा.एम एल गुप्ता और डा.श्रीमती संध्या गोयल द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण कर लैंस प्रत्यारोपण,आपरेशन किये जावेगें मित्तल धर्मशाला में आयोजित होने  वाले नेत्र शिविर में  भाग लेने वाले मरीजों को ठहरने ,भोजन ,दवाईया व चश्मों की नि:शुल्क ब्यबस्था की जावेगी।

लांयस संयोजक मूलचंद बंसल डा.ए पी एस यादव अध्यक्ष डा. बी एल राजपूत आदि ने नेत्र रोगियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :