आपसी बिबाद पर लाठी फरसा चले, ..जगतपुर में दलित को ठोका
मुरैना.7 अक्टूबर 09, (दैनिक मध्यराज्य) आपसी बिबाद को लेकर जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम जाफराबाद में दो गुटों के बीच गत दिवस लाठी फरसा चलने की घटना में महिला समेत दो घायल हो गये पुलिस ने दोनो पक्षों केबिरूद्ध मारपीट का क्रास मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जाफराबाद में रामाधर अहीर व जनकसिंह अहीर के परिजनों के बीचझगडा हो गया दोनों तरफ से लाठी फरसा से एक दूसरे पर हमला कर चोट पहुंचाई पुलिस ने रामाधर की शिकायत पर जनकसिंह गंभीर तथा त्रिवेणी पत्नी जनकसिंह की फरियाद पर आरोपी रामाधार सरनाम आदि के बिरूद्ध मारपीट का क्रास मामला कायम कर लिया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार जिले के महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम जगतपुर में आरोपी खिलाडी व विनोद शमा्र ने एक राय होकर बैजंती बाई पत्नी रामभराोषी सखवार उम्र 50 बर्ष की लाठी डंडों से मारपीट कर चोट पहुंचाई और जातियअपमान किया। पुलिस ने फरियादीया की शिकायत पर मारपीट व हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें