शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2009

दहेज की खतिर रजिया को सताया (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दहेज की खतिर रजिया को सताया

मुरैना 8 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य्)..स्थानीय इस्लामपुरा में दहेज की खातिर रजिया नामक युवती को उसके ससुरालजनों ने मारपीट कर सताये जाने पर शहर कोतवाली पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर दहेज लोभी ससुरालजनों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के बनुसार रजिया वानो पत्नी गब्बर ने शहर कोतवाली में जा कर शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति गब्बर तथा सास ससुर व ननद उसे दहेज की मांग को लेकर आये दिन प्रताडित करते है। पुलिस ने दहेज लोभियों द्वारा प्रताडित की गई उक्त युवती की शिकायत पर धारा 498 ए तथा दहेज एक्अ का मामला कायम कर  लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :