पुलिस ने पांच जुआरी,एक तम्मचाधारी को पकडा
मुरैना 8 अक्टूबर 09 (दैनिक मध्यराज्य्) पुलिस ने गत दिवस पांच लोगों को जुआ खेलने के आरोप में दाखिल किया वही एक युवक को अवैध तम्मचा समेत बंदी बनाया पुलिस आरोपियों के कब्जे से नगदी व अवैध कट्टा बरामद कर मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने जरिये मुखविर की सूचना पर सुभाष नगर में रहने वाले भोला जाटव के घर पर दविस देकर पांचलोगों को जुआ खेलने के आरोप में मौके पर ही गिरफतार कर आरोपियों के कब्जे से 3500 रूपया नगदी व तांस की गड्डी जप्त कर आरोपियों के बिरूद्ध 13 जुआ एक्ट का मामला कायम कर लिया है पुलिस द्वारा गिरफतार किये गयेजुआरियों मे पप्पू राजू कमलेश मनीराम भोला निवासी सुभाष नगर शामिल है। पुलिस थाना सरायछोला ने बाबा देवपुरी के पास आरोपी जयपाल पुत्र रामदीन गुर्जर निवासी गंगापुर को गिरफतार कर उसके पास से 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी के बिरूद्ध धारा 25,27 आर्म्मस एक्ट का मामला कायम कर लिया है। पुलिसआरोपी से पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें