सचिव की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर
मुरैना 25 फरवरी 08 । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत सिकरौदा और जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत पचेखा में रिक्त पंचायत कर्मी (सचिव) पद की पूर्ति हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया है। पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86 (1) के तहत दिए गये इस अंतिम अवसर के तहत सरपंचों को तीस दिवस के भीतर रिक्त पद की पूर्ति कराना जरूरी रहेगा। निर्धारित अवधि में रिक्त पद की पूर्ति नहीं करने पर धारा 86 (2) के अन्तर्गत पद पूर्ति की कार्रवाई हेतु सरपंच की शक्तियां सम्बन्धित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौपी जायेगी। पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक श्री सुभाष गुप्ता को ग्राम पंचायत सिकरौदा और श्री पी.एल. गोंदिया को ग्राम पंचायत पचेखा में अपने पर्यवेक्षण में नियमानुसार पंचायत कर्मी की नियुक्ति की कार्रवाई निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें