माहू ने शहर में हल्ला बोला, घटाटोप की तरह छाये सरसों के कीड़े
अतर सिंह डण्डोतिया- तहसील संवाददाता
मुरैना 25 फरवरी । शहर में इस समय, सरसों में लगने वाले माहू रोग के छोटे छोटे कीड़ों ने हमला बोल दिया है । चारों तरफ घटाटोप की तरह छायी माहू ने लोगों को सड़कों पर चलना दुश्वार कर दिया है । लोगों की ऑंखों, नाक कान और चेहरे के अलावा कपड़ों पर भी चन्द सेकण्डों के भीतर माहू छा जाती है । शहर की सड़कों पर लोग इन दिनों चश्मा, टोपी और मुँह बॉंध कर निकल रहे हैं ।
लड़कियों को भी पर्याप्त सावधानी बरतनी पड़ रही है, वहीं खुले फल व अन्य सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले अभी इससे बेपरवाह होकर माहू मिश्रित माल खपाने में लगे हैं, जिससे लोगों में पेट व रक्त सम्बन्धी बीमारीयों व संक्रमण का खतरा बढ़ गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें