सोमवार, 25 फ़रवरी 2008

88 नाम बी.पी.एल.सूची से काटने के निर्देश

88 नाम बी.पी.एल.सूची से काटने के निर्देश

मुरैना 23 फरवरी 2008/ अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ श्री एन.एस. भदौरिया ने तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन के अनुसार नगर पालिका सबलगढ़ के वार्ड क्रमांक 6,7,8,9,10 ,11,12,16 एवं 18 के 88 लोगों के नाम बी.पी.एल. सूची से काटने के निर्देश दिए हैं । इन लोंगों के नाम वर्ष 2003-04 की सूची में शामिल में किन्तु इन्हेंजांच में अपात्र पाया गया है ।

       नाम काटे जाने की सूची में नारायण पुत्र किशन लाल, केदार पुत्र लाला, कुअरपाल पुत्र सुखुआ, दिनेश पुत्र भगवानलाल नारौलिया, अशोक पुत्र बाबूलाल जगा, सुरेन्द्र पुत्र चेऊराम, इन्साफ पुत्र इमामबक्श, जाकिरखान पुत्र इमामबक्श , अवधबिहारी पुत्र बालमुकुन्द, विनोद पुत्र प्रभूदयाल, रामगोपाल पुत्र शुगुनलाल, हमीद पुत्र इस्माइल खां, कमलेश पत्नी नंदलाल, बालकृष्ण पुत्र मुरारी लाल, आनंदकुमार पुत्र गंगाधर, भवरसिंह पुत्र जण्डेल सिंह, अशोक पुत्र सरनाम सिंह, बीरभान सिंह पुत्र तेज सिंह , चन्द्रभान पुत्र जालिम सिंह , कृष्ण पाल पुत्र बीरबल सिंह, संतोष पत्नी कप्तान, सगुना पत्नी रमेश सिंह, सियादेवी पत्नी हरदेव सिंह, रूप सिंह पुत्र बद्री सिंह, सुरेन्द्र सिंह पुत्र बद्री सिंह , पान सिंह पुत्र जोर सिंह , मुकुट सिंह पुत्र केहरी सिंह, सेवाराम पुत्र नंदलाल धाकड़, हरिरतन पुत्र मोतीलाल बासन, जगन्नाथ पुत्र शिवनारायण , सुरेश पुत्र जगन्नाथ , तहसीलदार पुत्र खुमान सिंह , शिवराम पुत्र तहसीलदार , रामजी पुत्र सरवन, श्रीधर पुत्र बूटीलाल , कैलाशी पुत्र श्रीधर, शिवचरन पुत्र मदन लाल , तुलसादेवी पत्नी हरज्ञान सिंह, ओमप्रकाश पुत्र देवी सिंह , सामन्त पुत्र पूरन धाकड़, दर्शन पुत्र प्रहलाद धाकड़, सीताराम पुत्र सरवन धाकड़, अब्दुल कबीर पुत्र शरीफ, जाकिर पुत्र शरीफ, मातादीन पुत्र पातीराम ,श्रीलाल पुत्र पातीराम , उंकार पुत्र किशुनलाल , नरोत्तम, कल्याण, शिवचरण पुत्र गण उंकार, शीलादेवी पत्नी श्याम सिंह, अनिल पुत्र बलबंत सिंह , योगेश पुत्र भीमसेन , कमल सिंह पुत्र परीक्षत सिंह, रामदयाल पुत्र गुलाब सिंह, मोहन लाल पुत्र काशीराम, महेश पुत्र रामगोपाल ,गणेश राम पुत्र किशुन , श्रीनिवास पुत्र गणेशराम, कैलाशी पुत्र गणेशराम, पुन्नाराम पुत्र किशुन, शान्ती पत्नी पुन्नाराम, सुरेश पुत्र हबूला, महेश पुत्र चिन्टोली, ओमप्रकाश पुत्र चिन्टोली, संतोष पुत्र चिन्टोली ,  काशीराम पुत्र टुण्डाराम, भरोसी पुत्र टुण्डाराम , बच्चूराम पुत्र नैनका, चिरोजीलाल पुत्र शिवचरण, हितेन्द्र सिंह पुत्र सरनाम सिंह, दिनेश सिंह पुत्र छोटे सिंह, कृष्णपाल पुत्र रघुराज सिंह पान सिंह पुत्र दिलीप सिंह, पुरषोत्तम पुत्र हीरसिंह, रमेश चंद पुत्र जगन्नाथ , सूर्यदेव पुत्र छोटेलाल, ओमप्रकाश, बासुदेव, सतीश पुत्र गण छोटेलाल, शंकर पुत्र पुन्ना, किशोर पुत्र कृष्ण बहादुर, शिवनारायण पुत्र रामलाल, पुना पुत्र मदनू , गोपी पुत्र मदनू , मांगीलाल पुत्र जीवन, दामोदर पुत्र चिरोंजी और हरीशंकर पुत्र तोफनिया के नाम शामिल है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :