रविवार, 24 फ़रवरी 2008

मुख्यमंत्री ने शादी समारोह में पहुंच कर वर-बधू को आर्शीवाद दिया

मुख्यमंत्री ने शादी समारोह में पहुंच कर वर-बधू को आर्शीवाद दिया

 

मुरैना 22 फरवरी 2008/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज हैलीकॉप्टर द्वारा मुरैना जिले के पोरसा में आगमन हुआ । उनके साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  रूस्तम सिंह भी आयें ।

       हैलीपेड पर एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष मुंशीलाल, विधायक गजराज सिंह सिकरवार और मेहरवान सिंह रावत, जिला भाजपा अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष शिव मंगल सिंह तोमर, ने मुख्यमंत्री की अगवानी की । इस अवसर पर कमिश्नर चम्बल संभाग विश्वमोहन उपाध्याय, आई जी अरबिन्द कुमार, डी आई जी डी .सी. सागर, कलेक्टर आकाश त्रिपाठी, एस.पी. संतोष कुमार सिंह, वन संरक्षक आर.पी. सिन्हा, डीएफओ एस.पी.शर्मा तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

       मुख्यमंत्री ने हैली पेड पर आये ग्रामीण जनों से रू ब रू हो कर उनका अभिवादन स्वीकार किया ।

       मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाद में विधायक अम्बाह पोरसा बंशी लाल जाटव की पुत्री ममता और स्यौढ़ा विधायक रामदयाल प्रभाकर के पुत्र अवधेश के शादी समारोह में सम्मिलित हुए और बर-बधू को शुभाषीष दिया । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद थे ।

       पोरसा से हैली कॉप्टर द्वारा मुख्यमंत्री मुरैना पहुंचकर पूर्व संसदीय सचिव जहार सिंह शर्मा की नातिन की शादी समारोह में सम्मिलित हुए । उनके साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रूस्तम सिंह , भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर तथा प्रशासनिक अधिकारी  मौजूद थे । स्वर्ण अयोध्या मैरिज हाउस में आयोजित इस शादी समारोह में सम्मिलित होने के पश्चात मुख्यमंत्री हेली कॉप्टर द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थित हुए।

 

कोई टिप्पणी नहीं :