शुक्रवार, 29 फ़रवरी 2008

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए अधिकारी नियुक्त

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए अधिकारी नियुक्त

मुरैना 27 फरवरी 08/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने 1 मार्च से आयोजित माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षाओं में नकल नहीं होने देने, परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करने देने के लिए परीक्षा केन्द्र बार अधिकारियों की डयूटी आदेश जारी किये है ।

       परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किये गये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा संचालन समय तक परीक्षा कक्ष में उपस्थित रह कर परीक्षाओं में प्रकल रोकने की कार्रवाई करेंगे तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय में तथा एक प्रति अनुविभागीय दंण्डाधिकारी मुरैना के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे ।

       कलेक्टर तथा आकस्मिक निरीक्षण दल (अपर जिला दंडाधिकारी, एस.डी.एम. और कार्यपालिक दंडाधिकारियों ) के निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा नकल करते हुए अथवा अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाये जाने की स्थिति में परीक्षार्थियों के साथ-साथ, परीक्षा केन्द्र प्रभारी तथा परीक्षा केन्द्र पर डयूटीरत अधिकारियों के विरूध्द भी कार्रवाई की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :