162 करोड़ रूपये से होगा 133 मार्गों का उन्नयन
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 9 वें चरण के अन्तर्गत मुरैना जिले में 162 करोड़ 67 लाख 86 हजार रूपये की लागत से 590 किलो मीटर लम्बाई के 133 मार्गों के उन्नयन कार्य स्वीकृत हुए हैं।
विधानसभा क्षेत्र अम्बाह में 11 मार्गों के लिए 8 करोड़ 93 लाख 62 हजार रूपये, दिमनी में 13 मार्गों के लिए 11 करोड़ 69 लाख 95 हजार रूपये, मुरैना में 42 मार्गों के लिए 52 करोड़ 15 लाख 85 हजार रूपये, सुमावली में 11 मार्गों के लिए 11 करोड़ 63 लाख 75 हजार रूपये, जौरा में 32 मार्गों के लिए 50 करोड़ 85 लाख 11 हजार रूपये और सबलगढ़ में 24 मार्गों के लिए 27 करोड़ 39 लाख 58 हजार रूपये मंजूर किये गये हैं। इन कार्यों के लिए निविदायें आमंत्रित की जा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें