275 में से 196 शिकायतों का निपटारा
मुरैना 26 फरवरी 08/ राज्य शासन के निर्देशानुसार मुरैना के जिला पंचायत सभागार में आयोजित दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त 275 शिकायती आवेदन पत्रों में से 196 का मौके पर ही निराकरण कराया जा चुका है । शेष 79 शिकायतों के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा एक सप्ताह की समय सीमा निर्धारित की गई है । साथ ही विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के पश्चात संबंधित आवेदक को कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं ।
शिविर में स्थापित विभागीय काउण्टरों पर पुलिस विभाग के 2, जिला पंचायत के 17, एसडीएम अम्बाह के एक, जौरा के 2, सबलगढ़ के 3 और मुरैना के 25, उप संचालक पंचायत के 16, जिला शहरी विकास अभिकरण के 2, आदिम जाति कल्याण विभाग के 5, जिला शिक्षा अधिकारी के 9, जिला परियोजना समन्वयक के 6, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 21, विद्युत कम्पनी के 14, लोक निर्माण का एक, जल संसाधन के 3, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा का एक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के 6, प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के 2, वन का एक, महिला बाल विकास अधिकारी के 2, लीड बैंक का एक, नगर पालिका मुरैना के 12, परिवहन का एक, श्रम विभाग के 2, जिला पंजीयक का दो, तहसीलदार मुरैना के 97, सबलगढ़ का एक और जौरा के 5, कलेक्ट्रेट की आर्म्स शाखा के 7, एस.सी.2 शाखा के दो, माफी शाखा का एक, स्टेनो शाखा के 2 और स्थापना शाखा के दो , कोषालय एक शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें