672 किलो मीटर ग्रामीण सडकों का निर्माण
मुरैना 28 फरवरी 08 । प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले में 124 करोड रूपये के व्यय से 672 किलो मीटर लम्बी 190 ग्रामीण सडकों के निर्माण पूर्ण कराये जा चुके हैं। योजना के अन्तर्गत 170 करोड 70 लाख 16 हजार रूपये की लागत से स्वीकृत 891 किलो मीटर लम्बी 256 सडकों के बन जाने पर जिले की पौने छै: लाख जनसंख्या लाभान्वित होगी।
महाप्रबंधक म.प्र. ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई मुरैना श्री यशवंत सक्सैना से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के अन्तर्गत 220 किलो मीटर लम्बे 66 मार्गो का निर्माण कार्य जारी हैं।
मण्डी निधि के अन्तर्गत 1 करोड 78 लाख 15 हजार रूपये की लागत के 13 किलो मीटर लम्बे 6 मार्गो के निर्माण से 9 हजार की जनसंख्या को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध हुई है। इसी प्रकार 2 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत 14 सीमेन्ट क्रांक्रीट मार्गो के वन जाने पर 25 हजार की जनसंख्या को लाभ मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें