सोमवार, 25 फ़रवरी 2008

रवी फसलों की 95 प्रतिशत बोनी

रवी फसलों की 95 प्रतिशत बोनी

 

मुरैना 23 फरवरी 08 । मुरैना जिल में रवी फसलो की बोनी के लिए निर्धारित 2 लाख 20 हजार 900 हेक्टयर की तुलना में 2 लाख 11 हजार 900 हेक्टयर में बुवाई की गई है। जो लक्ष्य का 95 प्रतिशत है

       उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के अनुसार 60 हजार 900 हेक्टयर में गेहूं, 1600 हेक्टयर में जौ, 9 हजार हेक्टयर में चना, 400 हेक्टयर में मटर, एक हजार हेक्टयर में मसूर, 1 लाख 37 हजार 400 हेक्टयर में सरसों और 1600 हेक्टयर में गन्ना की बुवाई की गई है। फसलों की स्थिति संतोष जनक है। पानी की कमी के कारण पोरसा के 15, अम्बाह के 7, मुरैना के 48 और जौरा के 5 कुल 75 ग्रामों में 50 प्रतिशत क्षेत्र में ही रबी फसलों की बोनी हो सकी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :