गर्मी चरम पर, बिलबिलाये लोग, सुबह हल्की बूंदाबांदी मगर बेअसर
अतर सिंह डण्डोतिया, तहसील संवाददाता मुरैना
मुरैना 13 अप्रेल 08, आज सुबह हल्की बुंदाबांदी चम्बल घाटी में प्रात: 6 बजे हुयी लेकिन अंचल में व्याप्त गर्मी की विभीषता को कम नहीं कर सकी । उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से अंचल में एकदम भीषण गर्मी हो गयी है, और लोग व्याकुल व बेहाल हो गये हैं । वैसे तो दिन भर हवा नहीं चलती जिससे सूरज की तपिश और भी कष्टदेह हो जाती है, वहीं जब हव शाम के वक्त चलती है तो लू की झुलस देती है और जहॉं मनुष्य इससे व्याकुल हुआ है दूसरी ओर पशु पक्षियों व जानवरों के भी इस गर्मी से बुरे हाल हैं, हालांकि चम्बल के लोग पक्षियों के लिये पानी भर कर जगह जगह रख देते हैं लेकिन दोपहर बाद वह पानी भी गर्म हो जाता है जिससे प्यासे पक्षी पानी नहीं पी पाते ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें