मंगलवार, 15 अप्रैल 2008

प्रभारी मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम

प्रभारी मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम

मुरैना 14 अप्रैल 2008 // ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 16 अप्रैल को ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 9.30 बजे मुरैना आयेंगे । श्री वर्मा प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक डी.जे.रोड से जल की गढ़ी का, दिमनी जखोना रोड़ से बघपुरा से ए.बी.कैनाल (इंटरपेंशन)  का , डी.जे. रोड़ से भागपुरा का तथा दिमनी जखोना रोड़ से रायपुरा का लोकार्पण करेंगे एवं  प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक बरेथा- रपटा कम स्टाप डेम (ब्लॉक मुरैना ) का भूमि पूजन करेंगे । प्रभारी मंत्री श्री वर्मा दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक कलेक्ट्रेट मुरैना के सभा कक्ष में जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेंगे तत्पश्चात रोगी कल्याण समिति की सामान्य सभा की बैठक में भी भाग लेंगे ।

       प्रभारी मंत्री श्री वर्मा उसी दिन सांय 3 बजे से सात बजे तक बीलपुर से दच्चापुरा का लोकार्पण, बीलपुर (इन्टरवेंशन ) का लोकापर्ण, गोठ सब स्टेशन (ब्लॉक अम्बाह) का भूमि पूजन, कमतरी रोड़ से तुतवास का भूमि पूजन, अम्बाह वाई पास कमतरी रोड़ से बांद का पुरा का भूमि पूजन, अम्बाह पिनाहट रोड़ से बिण्डवा का भूमि पूजन, अम्बाह पिनाहट रोड़ से रछेड़ का भूमि पूजन, अम्बाह -पिनाहट रोड से रूअर का भूमि पूजन, धर्मगढ़ से पाल का पुरा का लोकार्पण, एम.एस. रोड़ से पाल कापुरा का टर्न (धर्मगढ़) का लोकार्पण, धर्मगढ से चंदोखर का लोकार्पण तथा पाल का पुरा से रणहेरा का लोकार्पण करेंगे । प्रभारी मंत्री श्री वर्मा अगले दिन 17 अप्रैल को प्रात: 10 बजे पंजाब मेल से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :