प्रभारी मंत्री का संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आज मुरैना जिले में
मुरैना 15 अप्रैल 08/ ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री करणसिंह वर्मा संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 16 अप्रेल को ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 9.30 बजे मुरैना आएेंगे । श्री वर्मा प्रात: 10.30 बजे मुरैना से प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे जौरा विकास खण्ड के ग्राम नन्दपुरा पहुंच कर नल-जल योजना का भूमि पूजन करेंगे तत्पश्चात मुरैना वापस आकर दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट मुरैना के सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक में भाग जेंगे तथा दोपहर 1.30 बजे रोगी कल्याण समिति की सामान्य सभा की बैठक में भाग लेंगे । दोपहर 2 बजे मुरैना से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे ग्राम बरवाई में विधायक निधि से निर्मित शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल की वाउण्ड्री वाल का लोकापर्ण करेंगे । दोपहर 3.15 बजे ग्राम रछेड पहुंच कर प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत अम्बाह - पिनाहट रोड से बिण्डवा सड़क निर्माण, अम्बाह - पिनाहट रोड से रछेड सड़क निर्माण तथा अम्बाह - पिनाहट रोड से रूअर सड़क निर्माण का भूमि पूजन करेंगे । श्री वर्मा 3.45 बजे ग्राम धर्मगढ पहुंचकर प्रधान मंत्री र्गामीण सड़क योजना के अन्तर्गत धर्मगढ़ से पाली का पुरा सड़क निर्माण, एम.एम.रोड़ से पाली का पुरा टर्न (धर्मगढ़) सड़क निर्माण, धर्मगढ़ से चंदोखर सड़क निर्माण तथा पाली का पुरा से रन्हेरा सड़क निर्माण का लोकार्पण करेंगे । प्रभारी मंत्री श्री वर्मा सांय 5.45 बजे वापस मुरैना आकर सचखण्ड एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें