रोगी कल्याण समिति द्वारा 26 लाख रूपये की कार्य योजना का अनुमोदन
मुरैना 16 अप्रेल 08/ शासकीय चिकित्सालयों के बेहतर रख रखाव व मरीजों को सुविधायें मुहैया कराने के लिए आज प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक में वर्ष 2008-09 हेतु 26 लाख 51 हजार रूपये के कार्य योजना का अनुमोदन किया गया । बैठक में वित्त वर्ष 2007-08 में किये गये 37 लाख 23 हजार 958 रूपये व्यय का अनुमोदन भी किया गया । सात मरीजों को राज्य बीमारी व जिला बीमारी सहायता निधि से 6 लाख 5 हजार रूपये की राशि प्रदान भी की गई । बैठक में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रूस्तम सिंह सांसद श्री अशोक अर्गल विधायक सर्वश्री गजराज सिंह सिकरवार, मेहरवान सिंह रावत, उम्मेद सिंह बना, बंशीलाल जाटव, श्रीमती संध्याराय, सहित समिति के अन्य सदस्य गण, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय वर्मा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।
प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि शासकीय चिकित्सालयों में रोगी कल्याण समितियों के गठन का मूल उद्देश्य चिकित्सालय के रख रखाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित करना है । उन्होंने कहाकि रोगियों से एक-दो रूपये लेकर संग्रहित की गई राशि का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि शासन द्वारा भी अनेक नई योजनाएं माताओं, बालिकाओं व जरूरत मंदो के लिए प्रारंभ की गई है । जिसका भी प्रभावी ढंग से संचालन किया जाना चाहिए ।
उन्होंने जिला बीमारी सहायता निधि से श्रीमती रमादेवी पत्नी श्री सुरेन्द्र को केंसर के उपचार हेतु श्री ओम प्रकाश शर्मा पुत्र भगवान लाल शर्मा , सतीश सिकरवार पुत्र गोपसिंह सिकरवार, मीरा पत्नि रामनरेश शर्मा को केंसर के उपचार प्रत्येक को 75 हजार रूपये तथा नबाव सिंह पुत्र रामचरण, श्रीमती श्यामवती पत्नि रामसिंह को केंसर के हेतु उपचार हेतु प्रत्येक को 70 हजार रूपये, केशव पुत्र महाराजसिंह को ह्दय रोग के उपचार हेतु 65 हजार रूपये तथा राज्य बीमारी सहायता निधि से पानसिंह पुत्र रामदयाल के ह्दय रोग के उपचार हेतु एक लाख रूपये की राशि के चैक वितरित किये ।
बैठक में डा. विकास दुवे ने वर्ष 2008-09 में रोगी कल्याण निधि से 26 लाख 51 हजार रूपये विभिन्न मदों का व्यय का प्रस्ताव रखा जिसका समिति द्वारा अनुमोदन कर दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें